भूमि पूजन किस दिशा में करें / भूमि पूजन क्यों जरूरी होती हैं

भूमि पूजन किस दिशा में करें / भूमि पूजन क्यों जरूरी होती हैं – हमारे हिंदू धर्म में धरती को माता को दर्जा दिया गया हैं. इसलिए भूमि पर कुछ भी शुभ शुरुआत करने के पहले हम भूमि पूजन करते हैं. जैसे की हम नए मकान में गृह प्रवेश कर रहे है. तो इसके पहले भूमि पूजन किया जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की भूमि पूजन करने से वह जगह पवित्र हो जाती हैं. तथा उस जगह पर पहले कुछ गलत कार्य हुआ होता हैं. तो भूमि पूजन से वहा की अपवित्रता दूर हो जाती हैं.

Bhoomi-poojan-kis-disha-me-kre-kyo-jruri-hoti-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की भूमि पूजन किस दिशा में करें तथा भूमि पूजन क्यों जरूरी होती हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भूमि पूजन किस दिशा में करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूमि पूजन के लिए उत्तर-पूर्व दिशा शुभ तथा अतिउत्तम मानी जाती हैं. इसलिए जब भी आप भूमि पूजन करे. भूमि पूजन उत्तर-पूर्व दिशा में ही करे.

गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी 

भूमि पूजन क्यों जरूरी होता है

जब भी हम किसी नई जगह पर रहने के लिए जाते हैं. तो हमारे हिंदू धर्म में भूमि पूजन सबसे पहले किया जाता हैं. इसके पश्चात ही हम गृह प्रवेश आदि करते हैं. भूमि पूजन क्यों जरूरी होता है. उसके महत्व हमने नीचे बताए हैं.

  • भूमि पूजन करने से वहा मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता हैं.
  • भूमि पूजन करने से उस जगह पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता हैं.
  • भूमि पूजन करने से भूमि दोष का विनाश हो जाता हैं.
  • भूमि पूजन करने से वह जगह पवित्र हो जाती हैं.
  • भूमि पूजन करने से घर में तथा बिजनेस वाली जगह पर हमेशा के लिए बरकत बनी रहती हैं.
  • अगर उस भूमि पर किसी बुरी शक्ति का शाया था. तो भूमि पूजन करने से ऐसी बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता हैं.
  • भूमि पूजन करवाने से घर में रहने वाले लोग हमेशा सुखी रहती हैं.

Bhoomi-poojan-kis-disha-me-kre-kyo-jruri-hoti-h (2)

मूल शांति पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी / मूल नक्षत्र कौन कौन से हैं / मूल नक्षत्र कैसे जाने

भूमि पूजन नहीं करने से क्या होता है

अगर आप किसी नई जगह पर स्थाई होने वाले है. तो स्थाई होने से पहले भूमि पूजन जरुर करवाए. अगर आप भूमि पूजन नहीं करवाते हैं. तो आपको नीचे दी गई परेशानियों का सामना करना पड सकता हैं.

  • अगर आप भूमि पूजन नहीं करवाते है. तो घर के सदस्यों पर दुख आना शुरू हो जाता हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर संतान गलत संगत में पड सकती हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने से कोई ना कोई बीमारी शुरू रहती हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर घर के सदस्यों की उन्नति रुक जाती हैं. उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलती.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर घर के मुखिया पर काफी सारी परेशानियां आ सकती हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर पर घर में हमेशा के लिए अशांति हो जाती हैं. घर के सदस्य ही एक दुसरे से झगड़ने लगते हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा ही फैली रहती हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर संतान पढाई में कमजोर हो जाते हैं.
  • भूमि पूजन नहीं करवाने पर घर के सदस्य हमेशा मानसिक तनाव में रहते हैं.

गृह प्रवेश के टोटके और श्लोक / कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए

मकान की नींव में क्या क्या रखना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकान की नींव में नाग-नागिन का चांदी का जोड़ा रखना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जैसे शेषनाग के फण पर यह पृथ्वी टिकी हैं. उसी प्रकार नाग-नागिन का जोड़ा भी आपके घर को हमेशा के लिए बचाए रखेगा. तथा बुरी बला से आपका बचाव करेगा.

पृथ्वी पूजन मंत्रपूजन विधिव्रत, सामग्री / पृथ्वी पूजन क्यों जरूरी है

मकान की नींव कितनी होनी चाहिए

सामान्य रूप से मकान की नींव चार से पांच फिट गहरी होनी चाहिए. मकान की मजबूती मकान के नींव पर ही निर्भर करती हैं. इसलिए मकान की नींव जितनी गहरी होगी. उतना ही मकान मजबूत बनेगा. लेकिन मकान की नींव कम से कम चार से पांच फीट गहरी रखते हैं. तो आपका मकान मजूबत और टिकाऊ बनेगा.

Bhoomi-poojan-kis-disha-me-kre-kyo-jruri-hoti-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की भूमि पूजन किस दिशा में करें तथा भूमि पूजन क्यों जरूरी होती हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भूमि पूजन किस दिशा में करें / भूमि पूजन क्यों जरूरी होती हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कालसर्प पूजा के बाद प्रतिबंध / कालसर्प दोष निवारण मंत्र तथा पूजा सामग्री

उतारा करने की विधि – उतारा करने के लिए किस दिन किस मिठाई का प्रयोग करे 

आज्ञा चक्र जागरण के लक्षण आज्ञा चक्र जाग्रत होने के लक्षण और फायदे

Leave a Comment