घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ / बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ

घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ / बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ – अभी के वर्तमान समय में घर में बिल्ली पालने का चलन चल रहा है. काफी लोग ऐसे होते है. जो अपने घरों में बिल्ली रखना पसंद करते हैं. बिल्ली को घर में रखने से या बिल्ली पालने से इसका प्रभाव हमारे ऊपर पड़ता हैं. इस बात की जानकारी काफी कम लोगो को होती हैं.

वह ऐसे ही बिना सोचे-समझे बिल्ली को घर में पालते हैं. लेकिन घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ इसकी जानकारी काफी कम लोगो को होती हैं.

Ghar-me-billi-palna-shubh-h-ya-ashubh-bachhe-dena (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ. तथा बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसके अलावा बिल्ली से जुडी अन्य और भी बातों पर चर्चा करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ

अगर कोई अपने घर में बिल्ली पालता है. तो यह हमारे लिए अशुभ माना जाता हैं. क्योंकि घर में बिल्ली पालने से इसका हमारे जीवन पर बुरा असर पड़ता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की जिस घर में बिल्ली पाली जाती है. तथा बिल्ली बार-बार घर में आ रही है. तो यह हमारे लिए अशुभ है. हमारे में घर में जहां-जहां बिल्ली घुमती है. उस जगह पर नकारात्मक ऊर्जा आती हैं. तथा हमारे घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा को भी हानि होती हैं.

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

जिस घर में बिल्ली पाली जाती है. उस घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता हैं. घर के सदस्य बार-बार किसी बीमारी की चपेट में आते रहते हैं. अगर बिल्ली घर में मल-मूत्र का त्याग करती है. तो हमारे पर काफी सारे संकट आने की संभावना भी रहती हैं.

ऐसा भी माना जाता है की आपके घर की पालतू बिल्ली अगर अचानक से कही पर चली जाए. तो समझ लीजिए आने वाले कुछ ही समय में आपके साथ अशुभ घटना होने वाली हैं.

इसलिए जब भी अपने घर में बिल्ली पाले तो सोच-समझकर पालनी चाहिए. इससे आपको आर्थिंक नुकसान भी हो सकता हैं.

बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ

बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ माना जाता हैं. अगर आपके घर में बिल्ली ने बच्चे को जन्म दिया है. तो यह शुभ संकेत माना जाता है. अगर घर में बिल्ली बच्चे देती है. तो समझ लीजिए आपके सभी संकट का अब निवारण होने वाला हैं. तथा आपको सभी कार्य में सफलता मिलने वाली हैं.

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

बिल्ली किस देवता की सवारी है

बिल्ली भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी की सवारी है.

Ghar-me-billi-palna-shubh-h-ya-ashubh-bachhe-dena (2)

ब्रह्मचर्य के नुकसान क्या है | ब्रह्मचर्य पालन के नियम, अखंड ब्रह्मचर्य क्या है

बिल्ली का शुभ संकेत क्या है

बिल्ली के कुछ शुभ संकेत निम्नलिखित है:

  • अगर आप बिल्ली को उसके बच्चे के साथ देख लेते है. तो यह शुभ संकेत माना जाता हैं. इसका मतलब है की आपकी किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से मुलाकात होने वाली हैं. तथा आपको कुछ अच्छी खबर भी मिल सकती हैं.
  • अगर बिल्ली अपने घर में बच्चे को जन्म देती है. तो यह भी शुभ संकेत माना जाता हैं.
  • अगर दीपावली की रात आपके घर बिल्ली आ जाए. तो यह शुभ माना जाता हैं. इससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
  • अगर बिल्ली आपके बाएं तरफ से रास्ता काटती हुई दाएं तरफ जाए. तो यह शुभ संकेत माना जाता हैं.
  • अगर बिल्ली के जेर को कपडे में बांधकर अपनी बाजु पर बांधा जाए. तो नजरदोष से हमारा बचाव होता हैं.
  • अगर किसी की कुंडली में राहू अशुभ है. और राहू की वजह से परेशानी आ रही है. तो राहू के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए घर में बिल्ली पालनी चाहिए. क्योंकि बिल्ली राहू की सवारी मानी जाती हैं.

Ghar-me-billi-palna-shubh-h-ya-ashubh-bachhe-dena (1)

मूल शांति पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी | मूल नक्षत्र कौन कौन से हैं | मूल नक्षत्र कैसे जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ. इसके अलावा बिल्ली के शुभ संकेत और बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ इस बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ / बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कलयुग का कड़वा सच क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

घर में कौन कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए / घर में कितने इंच की मूर्ति रखनी चाहिए

नमक से नजर कैसे उतारे / सिंदूर, काली मिर्च, फिटकरी से नजर कैसे उतारे

Leave a Comment