जूता चप्पल किस दिशा में रखना चाहिए / तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए – आज के समय में वास्तु शास्त्र का कितना महत्व है. यह तो हम सभी लोग जानते ही हैं. कई लोग अपने घर या कार्य वाली जगह का निर्माण भी वास्तु शास्त्र के अनुसार करवाते हैं. ऐसा माना जाता है के वास्तु शास्त्र के अनुसार कोई भी कार्य करने से घर में सुख-शांति बनी रहती हैं.
ऐसा भी माना जाता है घर की वस्तु को भी वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में रखना अच्छा माना जाता हैं. इसलिए काफी लोग घर की चीज़-वस्तु भी वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में रखते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की जूता चप्पल किस दिशा में रखना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
जूता चप्पल किस दिशा में रखना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार पश्चिम और दक्षिण दिशा जूता चप्पल रखने के लिए सबसे अच्छी और शुभ मानी जाती हैं. इसलिए आप इस दिशा में जूता चप्पल रख सकते हैं. या फिर इस दिशा में जूता चप्पल रखने का स्टेंड बनवा सकते हैं.
लेकिन जूता चप्पल कभी भी उत्तर और दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखने चाहिए. वास्तु शास्त्र के हिसाब से इस दिशा में जूता चप्पल रखना अशुभ माना जाता हैं. ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा के लिए परेशानी बनी रहती हैं.
पश्चिम और दक्षिण दिशा में जूता चप्पल रखे. और नीचे दी गई बातों का भी विशेष ध्यान रखे.
- अगर आप जूता चप्पल रखने के लिए पश्चिम और दक्षिण दिशा में स्टेंड बनवा रहे हैं. तो जूता चप्पल रखने का स्टेंड घर के मुख्य द्वार से दो से तीन फीट की दुरी पर बनवाए.
- शयन रूम में कभी भी जूता चप्पल नही रखना चाहिए. ऐसा करने पर दंपति के बीच झगड़ा आदि हो सकता हैं.
- पूजा घर तथा किचन की दीवार को सटाकर जूता चप्पल न रखे.
- अपने घर में कभी भी टूटे हुए जूता चप्पल न रखे. वास्तु के अनुसार यह अशुभ माना जाता हैं.
- अपने घर की सीढियों के नीचे भी जूता चप्पल नही रखने चाहिए.
- अगर कोई आपको गिफ्ट में जूता चप्पल देता हैं. तो नहीं लेने चाहिए. अगर ले भी लेते हैं. तो उसे नहीं पहनना चाहिए. यह अशुभ माना जाता हैं.
- किसी के जूता चप्पल चोरी करके नही पहनने चाहिए.
- अपने कमरे में जाते समय जूता चप्पल कमरे की बाई तरफ रखना शुभ माना जाता हैं.
- अपने शयन रूम में पलंग के नीचे कभी भी जूता चप्पल नही रखना चाहिए.
- घर के बीचों बीच कभी भी जूता चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे धनहानि होती हैं.
- जूता चप्पल हमेशा सही तरीके से व्यवस्थित रखे.
- जूता चप्पल पहनकर कभी भी भोजन नही करना चाहिए. इससे अन्न देवता नाराज होते हैं. और आपके घर में आन की कमी आती हैं.
घर में घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे – जाने कुल 8 फायदे
तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा तिजोरी के लिए शुभ मानी जाती हैं. लेकिन दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने से पहले एक इंच के करीब अंतर रखे. इससे आपको धन लाभ होगा. और हमेशा के लिए धन की प्राप्ति होती रहेगी.
विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है
मोर पंख किस दिशा में रखना चाहिए
कई लोग घर में मोरपंख रखना पसंद करते हैं. घर में मोरपंख रखना शुभ माना जाता हैं. घर में मोरपंख के लिए पूर्व दिशा को शुभ माना जाता हैं. इसलिए आपको इसी दिशा में मोरपंख रखना चाहिए.
मकर राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / मकर राशि की लड़कियां कैसी होती है
घर में स्टोर रूम किस दिशा में होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में स्टोर रूम पश्चिम दिशा में शुभ माना जाता हैं. लेकिन आपके घर के स्टोर रूम का कुछ हिस्सा पश्चिम और दक्षिण दिशा में हैं. तो यह अतिउत्तम माना जाता हैं. यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं.
नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की जूता चप्पल किस दिशा में रखना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जूता चप्पल किस दिशा में रखना चाहिए / तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव
राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता