काल सर्प योग कब तक रहता है / काल सर्प दोष क्यों होता है – काल सर्प योग व्यक्ति के जीवन में काफी सारी समस्या उत्पन्न कर सकता हैं. इसलिए जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प योग लग जाता हैं. वह व्यक्ति हमेशा ही दुखी रहता हैं. और कुछ सालो तक काल सर्प दोष के प्रभाव को झेलना पड़ता हैं. राहू और केतु ग्रह के बीच में सभी ग्रह आकर ठहर जाते हैं. तो व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष उत्पन्न होता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की काल सर्प योग कब तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
काल सर्प योग कब तक रहता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष लग जाता हैं. तो यह व्यक्ति की कुंडली में 42 वर्ष की आयु तक बना रहता हैं. इसके बाद काल सर्प दोष का अपने आप निवारण हो जाता हैं.
पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय
काल सर्प दोष क्या है
जब राहू और केतु ग्रह के बीच में सभी ग्रह आकर रुक जाते हैं. तो ऐसे योग को कार्ल सर्प दोष योग कहा जाता हैं.
काल सर्प दोष का उपाय
काल सर्प दोष के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.
- अगर आप पर काल सर्प दोष लगा हुआ हैं. तो आप चांदी का नाग नागिन का जोड़ा बनवाकर उसकी पूजा करके पानी में बहा दे. इसके इस उपाय से काल सर्प दोष काफी हद तक कम होता हैं.
- काल सर्प दोष हटाने के लिए नाग नागिन का जोड़ा बनवाकर उसे नारियल पर मौली की मदद से अच्छे से लपेट ले. अब इस नारियल और जोड़े को पानी में बहा दे. इस उपाय से काल सर्प दोष कुछ ही दिनों में हट जाता हैं.
- काल सर्प दोष हटाने के लिए आप किसी सपेरे की मदद ले सकते हैं. आप सपेरे को बुलाकर उसे पैसे देकर नाग नागिन का जोड़ा जंगल में छुडवा सकते हैं. इस उपाय से काल सर्प दोष काफी हद तक दूर हो जाता हैं.
- काल सर्प दोष हटाने के लिए आपको ऐसे शिवजी के मंदिर को खोजना होगा. जहां शिवजी पर नाग देवता लिपटे हुए नहीं हैं. ऐसी शिवजी की प्रतिमा के ऊपर नाग देवता की प्रतिष्ठा करवाए. इस उपाय से काल सर्प दोष हट जाता हैं.
- काल सर्प दोष हटाने के लिए आप चंदन की सात मौली बनाकर भगवान शिव के मंदिर में अर्पित कर सकते हैं. इससे आपको काफी हद तक काल सर्प दोष निवारण में सहायता मिलेगी.
- शिवजी को रोजाना इत्र या चंदन अर्पित करने से शिवजी की कृपा से काल सर्प दोष हट जाता हैं.
- अगर आप नागपंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. और शिव मंदिर की मरम्मत और पुताई आदि करवाते हैं. तो आपकी इस सेवा के बदले आपका काल सर्प दोष हट जाएगा.
- काल सर्प दोष हटाने के लिए सावन का महीना काफी अहम माना जाता हैं. इस महीने में आपको शिवजी मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इससे काल सर्प दोष जल्दी हट जाता हैं.
- आप काल सर्प दोष निवारण के लिए किसी पंडित से पूजा भी करवा सकते हैं. अगर आप काल सर्प दोष शांति की पूजा करवाते हैं. तो आपका काल सर्प दोष हट जाता हैं.
तो आप कुछ ऐसे आसान से उपाय करके काल सर्प दोष निवारण से छुटकारा पा सकते हैं.
विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है
काल सर्प दोष क्यों होता है
जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहू और केतु के बीच में सभी ग्रह आकर ठहर जाते हैं. तो ऐसे में काल सर्प दोष होता हैं.
नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की काल सर्प योग कब तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काल सर्प योग कब तक रहता है / काल सर्प दोष क्यों होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव
राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता