पीला पुखराज पहनने के फायदे – 10 अद्भुत फ़ायदे

पीला पुखराज पहनने के फायदे – 10 अद्भुत फ़ायदे – वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन उन रत्नों में पीला पुखराज को भी काफी अहम और महत्वपूर्ण रत्न माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की पीला पुखराज गुरु ग्रह का प्रतिनिधित्व करने वाला रत्न माना जाता हैं.

Pila-pukhraj-pahnne-ke-fayde (2)

अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु कमजोर हैं. तो गुरु को मजबूत बनाने के लिए पीला पुखराज पहनने की सलाह दी जाती हैं. इसके अलावा जो जातक अपने जीवन में मान-सम्मान, धन तथा वैवाहिक जीवन में सुधार चाहते हैं. उनके लिए भी पीला पुखराज फायदेमंद माना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीला पुखराज पहनने के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पीला पुखराज पहनने के फायदे

पीला पुखराज पहनने के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर हैं. तो आपके जीवन में काफी सारी समस्याएं आ सकती हैं. इस समस्या के निवारण के लिए गुरु को मजबूत बनाना पड़ता हैं. गुरु को मजबूत बनाने के लिए पीला पुखराज बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. अगर आप पीला पुखराज धारण करते हैं. तो गुरु मजबूत बनेगा और आपके जीवन की समस्याएं खत्म होगी
  • अगर आप जीवन में करियर तथा शिक्षा में आगे बढना चाहते हैं. तो पीला पुखराज धारण करने से आपको जीवन में तरक्की मिलेगी. तथा शिक्षा में भी आपको पीले पुखराज का साथ मिलेगा.
  • पीला पुखराज धारण करने से व्यक्ति को मान-सम्मान भी मिलने लगता हैं.
  • अगर आप अपने भाग्य में वृद्धि चाहते हैं. तो पीला पुखराज धारण करने से आपके भाग्य में वृद्धि होगी.
  • पीला पुखराज धारण करने से हमारी बुद्धि में वृद्धि होती हैं. इसलिए पढाई करते बच्चो के लिए पीला पुखराज अच्छा माना जाता हैं.
  • वैवाहिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए पीला पुखराज फायदेमंद माना जाता हैं.
  • पारिवारिक सुख अच्छा बना रहे इसलिए भी पीला पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती हैं.
  • पीला पुखराज धारण करने से आपकी इच्छा शक्ति में भी वृद्धि होती हैं.
  • पीला पुखराज धारण करने से आपकी धन से जुडी समस्या खत्म हो जाती हैं. तथा आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.
  • पीला पुखराज धारण करने से व्यक्ति धार्मिक स्वभाव का बन जाता हैं. वह धार्मिक कार्य भी करने लगता हैं.
  • पीला पुखराज धारण करने से नौकरी तथा बिजनेस में भी तरक्की होती हैं.

इस प्रकार से पीला पुखराज धारण करने से व्यक्ति को काफी सारे फायदे होते हैं. लेकिन पीला पुखराज पहनने से पहले एक बार अपनी कुंडली किसी अच्छे से ज्योतिष को जरुर दिखाए. इसके बाद ही ज्योतिष की सलाह अनुसार ही पीला पुखराज धारण करे.

Pila-pukhraj-pahnne-ke-fayde (1)

कुंडली मिलान में ध्यान देने योग्य बातें / कुंडली  मिले तो क्या करे

पीला पुखराज पहनने की विधि

पीला पुखराज धारण करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • पीला पुखराज धारण करने से पहले इसको दूध और गंगाजल से अच्छे तरीके से शुद्ध कर ले.
  • इसके बाद भगवान विष्णु का नाम लेते हुए गुरूवार के दिन पुखराज को धारण करे.
  • पुखराज हमेशा सोने की अंगूठी में बनवाकर ही पहने.
  • पीला पुखराज दाए हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए.
  • पीला पुखराज धारण करने के बाद भगवान विष्णु से अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करे.

इस प्रकार से आप आसानी से पीला पुखराज धारण कर सकते हैं.

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

पीला पुखराज किस उंगली में पहने

पीला पुखराज हमेशा दाए हाथ की तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए.

पीला पुखराज की कीमत

अगर आप पीला पुखराज खरीदना चाहते हैं. तो प्रति कैरेट 1 हजार रूपये के आसपास आपको आसानी से पीला पुखराज मिल जाएगा. अगर पीला पुखराज की गुणवत्ता अधिक अच्छी होगी तो यह कीमत बढ़ भी सकती हैं.

Pila-pukhraj-pahnne-ke-fayde (3)

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीला पुखराज पहनने के फायदे बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पीला पुखराज पहनने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

Leave a Comment