पितरों से बात कैसे करे / क्या पितरों को भोजन पहुंचता है

पितरों से बात कैसे करे / क्या पितरों को भोजन पहुंचता है – हमारे परिवार में से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं. तो वह हमारे लिए पितर कहलाते हैं. कुछ मान्यताओं के अनुसार मृत्यु के बाद अगर हमारे पितरों के आशीर्वाद हमारे पर हैं. तो हम और हमारे घर के सदस्य सुख-शांति से पूरा जीवन व्यतीत कर पाते हैं. लेकिन पितरों के आशीर्वाद हमारे पर नहीं हैं. और वह हमसे नाराज हैं. तो ऐसे में हमें काफी सारे दुखो का सामना करना पड़ता हैं.

Pitro-se-bat-kaise-kre-kya-bhojan-phuchta-h (3)

इस स्थिति में हम चाहते है की हमारे पितर हमसे बात करे और हमें उनकी नाराजगी बताए. जिससे हम उनकी नाराजगी खत्म कर सके और उनके शुभ आशीर्वाद की प्राप्ति कर सके. अगर आप भी अपने पितरों से बात करना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पितरों से बात कैसे करे तथा क्या पितरों को भोजन पहुंचता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पितरों से बात कैसे करे                                      

एक बार अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं. तो वह हमारे पितर बन जाते हैं. और मृत्यु के बाद वह किसी अन्य योनी में जन्म ले लेते हैं. फिर भी उनकी नाराजगी कभी कभी हमारे पर बनी रहती हैं. जिस कारण हमे उनका आशीर्वाद नहीं मिल पाता हैं. और हमें हमारे जीवन में दुखो का सामना करना पड़ता हैं.

पितरों की नाराजगी जानने के लिए उनसे बात करनी जरूरी होती हैं. लेकिन मनुष्य जीव के लिए ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल काम हैं. आप चाहकर भी अपने पितरों से बात नहीं कर सकते हैं.

लेकिन आप अपने पितरों की नाराजगी अवश्य दूर कर सकते हैं. पितरों की नाराजगी की दूर करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ उपाय कर सकते हैं. जिसे करने से आपको उनके शुभ आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. और इस कारण आपके जीवन में खुशियां आएगी. और यह क्रिया आपके लिए पितरों से बात करने समान ही होगा.

  • पितरों को खुश करने के लिए आप उनकी तिथि के दिन दान कर सकते हैं. जैसे की आप सोना, चांदी, अन्न, मिठाई, गुड, घी अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी दान कर सकते हैं.
  • पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करे. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैं.
  • पितृ पक्ष के दिन स्वयं और परिवार के सभी सदस्यों को पितरों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
  • उनके अच्छे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को अपने हाथ से गरीब लोगो को दान करना चाहिए.

सिर्फ यह छोटे-मोटे उपाय करके आप पितरों को शांत  कर सकते हैं. और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति कर सकते हैं.

Pitro-se-bat-kaise-kre-kya-bhojan-phuchta-h (1)

रोग मुक्ति उपाय पानी से कैसे करे – रोग मुक्ति मंत्र कौन से है

क्या पितरों को भोजन पहुंचता है

हमारे कुछ प्राचीन ग्रंथो में बताया गया है की पितरों को भोजन पहुँचता हैं. ऐसा माना जाता है की पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को पुरे मान-सम्मान के साथ भोजन करवाने से वायु स्वरूप में वह भोजन पितरों को भी पहुंचता हैं. ब्राह्मणों द्वारा किया गया भोजन सीधे हमारे पितरों तक पहुंच जाता हैं.

तीव्र बुद्धि मंत्र – ज्ञान पाने का मंत्र / मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय

पितरों का स्थान कैसे बनाएं / पितरों का स्थान कहां होना चाहिए

अगर आप घर में पितरों की तस्वीर या फोटो लगाते हैं. तो उनको घर की उत्तर दिशा की दीवार पर लगानी चाहिए. और उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ रहना चाहिए. क्योंकि दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता हैं. और यह दिशा पितरों के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती हैं.

घर में इस स्थान पर पितरों की फोटो लगाने से घर में हमेशा के लिए सकारात्मक वातावरण बना रहता हैं. और उनके शुभ आशीर्वाद की प्राप्ति हमेशा के लिए हमारे पर बनी रहती हैं.

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

पितरों को किस दिशा में जल देना चाहिए

पितरों को दक्षिण दिशा में जल देना चाहिए.

Pitro-se-bat-kaise-kre-kya-bhojan-phuchta-h (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पितरों से बात कैसे करे तथा क्या पितरों को भोजन पहुंचता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पितरों से बात कैसे करे / क्या पितरों को भोजन पहुंचता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पानी बढ़ने का मंत्र / जमीन में पानी होने के संकेत – पानी देखने की जड़ी बूटी

महामृत्युंजय मंत्र का जाप कब करना चाहिए / महामृत्युंजय मंत्र की विशेषता

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment