तुला राशि की शादी किस राशि से होगी – 4 सबसे समीप राशि कौनसी है

तुला राशि की शादी किस राशि से होगी4 सबसे समीप राशि कौनसी है – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशि होती हैं. जिसमें से सातवें नंबर की तुला राशि को भी काफी महत्वपूर्ण और अहम राशि माना जाता हैं. इस राशि के जातक काफी सतर्क रहने वाले और आकर्षक होते हैं. इस राशि के जातको को अकेला रहना पसंद नहीं हैं. इसलिए यह लोग हमेशा ही किसी ना किसी के साथ रहना पसंद करते हैं.

Tula-rashi-ki-shadi-kis-rashi-se-hogi (2)

शुक्र ग्रह को तुला राशि का स्वामी ग्रह माना जाता हैं. शादी के मामले में भी तुला राशि के जातक काफी गंभीर होते हैं. इसी बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तुला राशि की शादी किस राशि से होगी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तुला राशि की शादी किस राशि से होगी

अगर आपकी राशि तुला हैं. तो आप किसी भी राशि के जातक के साथ शादी कर सकते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियां बताई गई हैं. जो तुला राशि के जातक के लिए अच्छी मानी जाती हैं. ऐसी ही कुछ राशि के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

तुला राशिवृष राशि     

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोनों ही राशि के जातक का स्वामी ग्रह शुक्र को माना जाता हैं. ऐसे में दोनों राशि के जातक के ऊपर शुक्र ग्रह का अच्छा प्रभाव बना रहता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की यह दोनों राशि के जातक अगर शादी के बंधन से बंध जाते हैं. तो इनका जीवन बहुत ही सुखमय तरीके से गुजरता हैं. दोनों में तालमेल अच्छा होता हैं. इसलिए झगड़े आदि नही होते हैं. और दोनों एक दुसरे को समझकर एक दुसरे का साथ देते हैं.

तुला राशितुला राशि

तुला राशि के जातक अगर तुला राशि का ही कोई पार्टनर ढूंढते हैं. तो यह तुला राशि के जातक के लिए अच्छा माना जाता हैं. तुला राशि के जातक तुला राशि के पार्टनर के निश्चित होकर शादी कर सकते हैं.

क्योंकि तुला राशि के जातक इमानदार होते हैं. वह लोग इमानदार व्यक्ति से ही शादी करना पसंद करते हैं. इसलिए तुला राशि के जातक को तुला राशि के ही पार्टनर के साथ शादी करनी चाहिए.

Tula-rashi-ki-shadi-kis-rashi-se-hogi (1)

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे 

तुला राशिमिथुन राशि

तुला राशि के जातक अगर मिथुन राशि के जातक के साथ शादी करते हैं. तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह अच्छा माना जाता हैं. क्योकि दोनों की सोच एक समान होती हैं. दोनों ही सोचते है की वह शादी के बाद जीवन में लंबे समय तक साथ चले. और दोनों ही अपने जीवन को बेहतर बनाने के बारे में भी सोचते हैं.

इसलिए एक समान सोच होने के कारण तुला राशि के जातक मिथुन राशि के जातक के साथ शादी कर सकते हैं.

तुला राशिकुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि का तालमेल कुंभ राशि के जातक के साथ अच्छा होता हैं. अगर तुला राशि के जातक कुंभ राशि के जातक के साथ शादी करते हैं. तो दोनों ही एक दुसरे को टूटकर प्यार करते हैं. और दोनों ही एक दुसरे की देखभाल करने वाले होते हैं.

शादी के बाद यह दोनों ही अपने जीवन को अच्छा और बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं. इसलिए यह दोनों ही एक दुसरे का अच्छे तरीके से साथ देते हैं. इसलिए तुला राशि के जातक को कुंभ राशि के जातक के साथ निश्चित होकर शादी करनी चाहिए. तो यह कुछ मुख्य राशियां थी जो तुला राशि के तालमेल बनाने वाली होती हैं.

Tula-rashi-ki-shadi-kis-rashi-se-hogi (3)

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की तुला राशि की शादी किस राशि से होगी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुला राशि की शादी किस राशि से होगी4 सबसे समीप राशि कौनसी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

1 thought on “तुला राशि की शादी किस राशि से होगी – 4 सबसे समीप राशि कौनसी है”

Leave a Comment